बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में भी उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है और नेता एक-दूसरे पर निजी हमले तक कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुत्ता कहे जाने के आरोप पर कहा कि उन्होंने कभी भी कुत्ता नहीं कहा.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आज रविवार को कहा, 'कल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंने उन्हें अशोक नगर में कुत्ता कहा. मैंने कभी भी उन्हें कुत्ता कहकर संबोधित नहीं किया और न ही कभी ऐसा करूंगा. अशोक नगर के लोग इस मामले में मेरे गवाह हैं.
Yesterday Jyotiraditya Scindia told that I had called him a dog in Ashok Nagar. I had neither addressed him as a dog nor I will do so, people of Ashok Nagar are witness to this: Kamal Nath, Congress #MadhyaPradesh https://t.co/YYhfFdrRrX pic.twitter.com/x8DjSbWimn
— ANI (@ANI) November 1, 2020
इससे पहले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कुत्ता कहने का आरोप लगाया था. कमलनाथ को जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'हां, मैं कुत्ता हूं, जो हमेशा अपने मालिकों के लिए वफादार रहता है.'
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ जी यहां आते हैं... अशोक नगर में आए हैं... इस पर जनता जवाब देती है कि नहीं आए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'और वो कहते हैं कि मैं कुत्ता हूं. कमलनाथ जी सुन लीजिए. मैं कुत्ता हूं. क्योंकि मेरी मालिक मेरी जनता है. मैं कुत्ता हूं, क्योंकि कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है.'
देखें: आजतक LIVE TV
इस बीच कमलनाथ ने आइटम वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने जो बात कही सबके सामने कही, मैं लोकसभा में इतने साल रहा हूं, हमारी सीट आती है जिस पर लिखा होता है आइटम नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3, इस भाषा से मैं परिचित हूं. किसी का अपमान करने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कहा मैं खेद व्यक्त करता हूं.' उनकी इस टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ से कांग्रेस के स्टार प्रचारक का दर्जा हटा लिया था. इससे कमलनाथ मध्य प्रदेश उपचुनाव में प्रचार तो कर सकेंगे, लेकिन खर्चा पार्टी नहीं प्रत्याशी देगा.
#WATCH मैंने जो बात कही सबके सामने कही, मैं लोकसभा में इतने साल रहा हूं, हमारी सीट आती है जिसपर लिखा होता है आइटम नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3, इस भाषा से मैं परिचित हूं। किसी का अपमान करने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कहा मैं खेद व्यक्त करता हूं : मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ pic.twitter.com/liFfhCPTo5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2020
इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता इमरती देवी को आइटम वाले बयान पर कमलनाथ से जवाब मांगा था. इस पर कमलनाथ ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.
कमलनाथ के जबाव के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नसीहत दी कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने पर सार्वजनिक रूप से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.