scorecardresearch
 

एमपी: कमलनाथ-नरेंद्र तोमर पर FIR का आदेश, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप

चुनाव के कारण देश के कई हिस्सों में चुनावी रैलियां की जा रही है. इस बीच कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो- पीटीआई)
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना वायरस का कहर जारी
  • एमपी में उपचुनाव के लिए होगा मतदान
  • कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप

कोरोना वायरस के संकट के बीच देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं. वहीं मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

चुनाव के कारण देश के कई हिस्सों में चुनावी रैलियां की जा रही है. इस बीच कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने 5 अक्टूबर को चुनावी रैलियों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन करने के कारण केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

देखें: आजतक LIVE TV

मंगलवार को न्यायमूर्ति शील नागू और न्यायमूर्ति राजीव कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने अधिवक्ता आशीष प्रताप सिंह के जरिए कोरोना प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन को लेकर दायर एक याचिका पर अंतरिम आदेश पारित किया. आदेश पारित करते हुए ग्वालियर में चुनावी अभियान के दौरान ग्वालियर और दतिया के जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें.

Advertisement

वहीं हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को ग्वालियर और दतिया के जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया था कि वे आम प्रतिभागियों, राजनीतिक और सरकारी पदाधिकारियों सहित उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ संज्ञेय अपराध दर्ज करें. वहीं राज्य के महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया कि 5 एफआईआर 12 अक्टूबर को अदालत के अंतरिम आदेश के साथ दर्ज की गई थी.

 

Advertisement
Advertisement