मध्यप्रदेश के छतरपुर (MP Chhatarpur) में हुए सड़क हादसे में एक जज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे जज गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. इस घटना में वाहन चालक को भी गंभीर चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्लीः बारापूला फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, सड़क हादसे में बच्चे की मौत
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के गुलगंज के समीप हुआ. बड़ामलहरा न्यायालय में जज ऋषि तिवारी अपने साथी जज आशीष मथौरिया के साथ छतरपुर आ रहे थे. गुलगंज के समीप पराचौकी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी.
आसपास के लोगों ने पुलिस को दी हादसे की सूचना
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 गाड़ी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने न्यायाधीश ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे न्यायाधीश आशीष मथौरिया को गंभीर चोट आने की वजह से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया. इस हादसे में न्यायाधीश का चालक घायल हो गया है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.