scorecardresearch
 

MP: किसान पर हमला करने वाले सांप पर पालतू कुत्ते का वार, मुंह में दबाकर कर दिए कई टुकड़े

मजदूर किसान नारायण नागवंशी काम कर रहा था, तभी उसके साथ उसके मालिक का कुत्ता जॉनी भी बैठा हुआ था. तब ही नारायण के हाथ में सांप ने फुफकार मार दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (AP)
सांकेतिक तस्वीर (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालिक को डंसने से पहले पालतू कुत्ते ने कर दिया हमला
  • मजदूर को घबराहट होने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया
  • कुत्ता-किसान मजदूर नारायण दोनों हादसे के बाद सुरक्षित

कुत्ता कितना वफादार जानवर होता है इसका एक उदाहरण गुरुवार को पांढुर्ना में देखने को मिला. खेत में काम कर रहे एक किसान पर घात लगाकर बैठे सांप को उसके पालतू कुत्ते ने देख लिया और उसे मुंह में दबाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

Advertisement

हालांकि सांप की फुफकार के बाद थोड़ी देर के लिए मजदूर को घबराहट और बेचैनी की शिकायत हो रही थी जिस कारण उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि हादसे के बाद कुत्ता और किसान दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
 
दरअसल, पूरा वाकया पांढुर्ना के ग्राम नरसला का है. यहां हिमांशु बुवाड़े के खेत में मजदूर किसान नारायण नागवंशी काम कर रहा था, तभी उसके साथ उसके मालिक का कुत्ता जॉनी भी बैठा हुआ था. तब ही नारायण के हाथ में सांप ने फुफकार मार दी.

इसे भी क्लिक करें --- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी दर-बदर लेकिन बेटी जी रही है आलीशान जिंदगी

हालांकि सांप उसे डंसता इससे पहले ही पालतू कुत्ते जॉनी ने सांप को मुंह में दबाया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर उसे मार डाला.

सांप धामन प्रजाति का था अगर किसान को डंस लेता तो उसकी मौत हो सकती थी. हालांकि सांप की फुफकार के बाद थोड़ी देर के लिए मजदूर को घबराहट और बेचैनी की शिकायत हो रही थी जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां मजदूर किसान सुरक्षित है. जबकि सांप की जान लेने वाला कुत्ता जॉनी भी पूरी तरह से स्वस्थ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement