scorecardresearch
 

MP: सिर्फ 500 रुपये में हो गई सिटी मजिस्ट्रेट और आर्मी के मेजर की शादी

दरअसल, सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी और भारतीय सेना में मेजर अनिकेत चतुर्वेदी की शादी करीब दो साल पहले तय हुई थी लेकिन कोरोना के चलते शादी टलती जा रही थी. इसके बाद दोनों ने तय किया कि वो समाज में कम खर्चे में शादी कर लोगों तक संदेश देना चाहते हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के इस जोड़े ने कायम की मिसाल (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के इस जोड़े ने कायम की मिसाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिर्फ 500 रुपये में शादी कर कायम की मिसाल
  • सिटी मजिस्ट्रेट और मेजर की थी शादी

मध्य प्रदेश के धार में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा में है. खास बात यह है कि यह शादी किसी तरह के भव्य आयोजन या राजसी ठाट बाट की वजह से सुर्खियों में नहीं है. बल्कि यह शादी एक मिसाल है क्योंकि इसमें महज़ 500 रुपये का खर्चा आया है.

Advertisement

आमतौर पर सरकारी अधिकारियों की शादी बड़ी धूमधाम से और गाजेबाजे के साथ होती है. लेकिन धार में सिटी मजिस्ट्रेट और भारतीय सेना के मेजर ने कोर्ट में जाकर बेहद सादगी से बिना चमक-दमक के चुनिंदा परिजनों की मौजूदगी में अपनी शादी रचाई. इस शादी में फूल, माला और मिठाई का कुल 500 रुपये का खर्चा आया. 

दरअसल, सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी और भारतीय सेना में मेजर अनिकेत चतुर्वेदी की शादी करीब दो साल पहले तय हुई थी लेकिन कोरोना के चलते शादी टलती जा रही थी. इसके बाद दोनों ने तय किया कि वो समाज में कम खर्चे में शादी कर लोगों तक संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने परिजनों को जब अपने फैसले के बारे में बताया तो उन्होंने खुशी से इसे स्वीकार कर लिया. 

इसके बाद धार कोर्ट में सादगी से दोनों की शादी हो गई. दूल्हा बने भारतीय सेना के मेजर अनिकेत चतुर्वेदी इन दिनों लद्दाख में पोस्टेड हैं. 

Advertisement

और पढ़ें- आजतक की पड़ताल: क्यों सुस्त पड़ रही है टीकाकरण की रफ्तार?

मध्य प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की मौत के आंकड़ों के फिर से मिलान के बाद हुई बढ़ोतरी से भारत में एक दिन में संक्रमण से मौत के 2,020 मामले सामने आए और मृतक संख्या बढ़कर 4,10,784 हो गई. वहीं, देश में 118 दिन बाद संक्रमण के सबसे कम 31,443 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,05,819 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,31,315 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 43,40,58,138 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,40,325 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर घटकर 1.81 प्रतिशत हो गई है. यह पिछले 22 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है. नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.28 प्रतिशत है. अभी तक कुल 3,00,63,720 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.

 

Advertisement
Advertisement