scorecardresearch
 

गाय सुरक्षा को लेकर CM कमलनाथ ने ट्विटर पर दिया दिग्विजय को जवाब

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गाय पर किए गए ट्वीट का करीब 9 घंटे बाद जवाब दिया है. सीएम कमलनाथ ने सवाल का जवाब भी ट्विटर पर ही दिया.

Advertisement
X
कमलनाथ (फाइल फोटो- PTI)
कमलनाथ (फाइल फोटो- PTI)

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गाय पर किए गए ट्वीट का करीब 9 घंटे बाद जवाब दिया है. सीएम कमलनाथ ने सवाल का जवाब भी ट्विटर पर ही दिया.

दिग्विजय के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने कहा कि गाय उनके लिए सियासत का मुद्दा नहीं है. शुक्रवार शाम को सीएम कमलनाथ ने एक के बाद एक चार ट्वीट करके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट का जवाब दिया. कमलनाथ ने बाकायदा दिग्विजय सिंह को इसमें टैग भी किया.

0_101219043616.jpg

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि 'प्रिय @digvijaya_28 जी, आपने भोपाल- इंदौर हाईवे पर बैठी, दुर्घटना का शिकार हो रही गौमाता का जिक्र किया. इनको लेकर सरकार को कुछ करना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने अभी कुछ दिनों पूर्व ही प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर, जहां बरसात के मौसम में खेतों की मिट्टी गीली होने की वजह से गौमाता सड़कों पर आकर बैठती हैं और वाहन दुर्घटना का शिकार होती हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अधिकारियों को एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.'

Advertisement

उन्होंने लिखा, '1000 गौशालाओं का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. अगले वर्ष तक 3000 गौशालाएं बनाने का लक्ष्य है. गौशाला बनने के बाद ही गौमाता के सड़कों पर बैठने पर कमी आएगी. मैं इसको लेकर खुद चिंतित हूं. हम प्रमुख शहरों को आवारा पशु मुक्त बनाने की योजना पर भी काम कर रहे है.'

सीएम कमलनाथ ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह भी सच है कि हमारे लिए गौमाता सिसायत नहीं आस्था व गौरव का प्रतीक है. गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिए जो कार्य वर्षों में नहीं हो पाए हैं, हम वह करना चाहते हैं.

1_101219043654.jpg

दिग्विजय ने दिया था 'गौभक्ति चैलेंज'

दरअसल, शुक्रवार सुबह दिग्विजय सिंह ने सड़कों पर बैठी गायों का एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'मध्य प्रदेश सरकार को तत्काल इन आवार गौ माताओं को सड़कों से हटाकर गौ अभ्यरण या गौ शालाओं में भेजना चाहिए. कमलनाथ जी ने ऐसा कर दिखाया तो वो सच्चे गौभक्त में गिने जाएंगे.'

Advertisement
Advertisement