मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल जिला प्रशासन से जुड़े आला अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपराधिक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान जारी रहना चाहिए. लोगों को संदेश मिलना चाहिए कि सरकार असामाजिक तत्वों के लिए वज्र से अधिक कठोर और सज्जनों के लिए फूल सी कोमल है'.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर हो. कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहे और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें. गैर कानूनी गतिविधियों पर पूरा अंकुश हो. जहां जरूरी हो वहां कार्रवाई की जाए, लेकिन यह भी ध्यान रहे कि किसी की रोजी-रोटी न छिने. अपराधियों को दंडित करना ही एकमात्र उपाय है इसलिए अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए जाएं'.
देखें: आजतक LIVE TV
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में औचक निरीक्षण जारी रखेंगे जिससे कानून व्यवस्था और सरकारी योजनाओं की सही समीक्षा की जा सके. आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल शहर का औचक दौरा किया था और सरकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया था.