scorecardresearch
 

उज्जैन में 7 मजदूरों की मौत के मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच, CM शिवराज ने बनाई SIT

सीएम शिवराज ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव (गृह) घटना की जांच करेंगे. पुलिस की स्पेशल टीम भी घटना की जांच करेगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपर मुख्य सचिव (गृह) करेंगे जांच
  • थाना प्रभारी समेत कई निलंबित
  • सात मजदूरों के मिले थे शव

मध्य प्रदेश के उज्जैन में अलग-अलग जगह से सात मजदूरों के शव मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. एक साथ सात मजदूरों के शव मिलने की घटना को लेकर सूबे की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

सीएम शिवराज ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव (गृह) घटना की जांच करेंगे. सीएम ने साथ ही विशेष जांच दल के गठन का भी ऐलान किया और कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम भी घटना की जांच करेगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

सीएम ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है, उस थाने के प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर मौत नशे की वजह से हुई है तो ऐसे पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों का नेटवर्क भी तोड़ा जाएगा.

उन्होंने साफ कहा कि यदि कहीं ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं तो जांच कर इसका पता लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि उज्जैन में साथ सात मजदूरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. इन मजदूरों की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन शुरुआती तफ्तीश के आधार पर इसके पीछे नशीले पदार्थ के सेवन को वजह बताया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement