scorecardresearch
 

शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया आनंदम कार्यक्रम

मध्यप्रदेश प्रांत के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मकर संक्रांति के मौके पर आनंदम योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत शहर के चिन्हित स्थानों पर लोग अपनी गैरजरूरती चीजों को जरूरतमंदों के लिए दान देंगे.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

शनिवार को मध्यप्रदेश में आनंदम कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल ही देश के पहले आनंद मंत्रालय की योजना बनाई थी और मकर संक्रान्ति के पर्व पर भोपाल समेत राज्य के दूसरे शहरों में एक साथ आनंदम कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही सीएम शिवराज ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

मध्यप्रदेश ऐसी शुरुआत करने वाला पहला राज्य बना
ऐसी शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां समाज के सम्पन्न नागरिकों द्वारा अपनी जरूरत से ज्यादा सामग्री जरूरतमंदो को दे दी जाएगी. इसके लिए राज्य के हर जिले में ऐसी जगहों को चिन्हित किया गया है जहां शहर के नागरिक जरूरतमंदों के लिए सामग्री दान दे सकेंगे और जरूरतमंद उन्हें ले सकेंगे.

सीएम की पत्नी ने भी किया सहयोग
ऐसा माना जाता है कि "आनंदम" सीएम शिवराज के सपने का हिस्सा था. इसलिए उन्होंने और उनकी पत्नी साधना सिंह ने सबसे पहले उनके साथ लाए जैकेट, साड़ियां, कंबल, बर्तन, स्कूल बैग जरूरतमंदों को दान दिए. शिवराज सिंह ने इस दौरान लोगों से अपील की कि वे कपड़े, कंबल, किताबें, बर्तन, फर्नीचर या दूसरी ऐसी गैरजरूरत वाली चीजें दान कर सकते हैं.



Advertisement
Advertisement