मध्य प्रदेश का उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के बयानों की कर्कशता बढ़ती जा रही है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने भाषण में कहा कि शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के पैरों की धूल भी नहीं है. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी तीखे वार किए.
खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बाजार में सब्जी की भी मंडी लगती है और अनाज की भी पर नारायण भाई (बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल) भिंडी के भाव बिक गए. शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायकों की मंडी लगा दी. बैंगलुरु खरीद-बिक्री की फैक्ट्री है.
जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी का एक मंत्री गिरिराज दंडोतिया कहता है कि कमलनाथ अगर दिमनी में होते तो जिंदा नहीं लौटते. आखिर बीजेपी चाहती क्या है? शिवराज सिंह चौहान को इसका जवाब देना होगा.
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जयवर्धन सिंह के प्रश्न पर विधानसभा में जवाब दिया कि 11 हजार 646 करोड़ रुपये का कर्ज माफ़ हुआ. जीतू पटवारी ने कहा, 'क्या कृषि मंत्री ने बेहोशी में यह जवाब दिया? वाह रे झूठे मामा. वे सत्ता के लुटरे हैं, उन्होंने सत्ता का डाका डाला.
जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्हें राजनीति में सबकुछ मिला, 9 बार लगातार सांसद रहे. मध्य प्रदेश में उनके बराबर कोई नहीं है, शिवराज सिंह तो उनके पैरों की धूल भी नहीं हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि यह बात मैं सच कह रहा हूं, यह मेरी आत्मा की आवाज है.
जीतू पटवारी खण्डवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. एमपी में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव है.