पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद वह घर में ही आइसोलेट रहे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर वह झांसी के एक निजी हास्पिटल में भर्ती हो गए थे. झांसी के अस्पताल में हालात नहीं सुधरने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के ज़रिए भोपाल शिफ्ट किया गया था. यहां उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन पर कांग्रेस के कई नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है. वे मेरे बेहद प्रिय होकर, सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे. उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 2, 2021
वे मेरे बेहद प्रिय होकर , सहज , सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे।
उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।
बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कुल पांच विधानसभा चुनाव जीते थे. 1993, 1998, 2003, 2008 और 2018 विधानसभा चुनाव में बृजेन्द्र सिंह राठौर को जीत मिली थी. 2018 में पांचवीं बार जीतने के बाद उन्हें कमलनाथ सरकार में आबकारी मंत्री बनाया गया था.