हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक मां भी अपनी बेटी के बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने वालों के लिए वैसे ही सजा की मांग कर रही है.
आजतक ने उस बेबस मां से बात की, जिसकी नाबालिग बेटी की इसी साल अप्रैल में भोपाल की एक मशहूर पहाड़ी पर रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. पीड़ित मां के मुताबिक आठ महीने बीत जाने के बाद भी उसकी बेटी को इंसाफ नहीं मिल सका है. अब हैदराबाद में हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद मां अपनी बेटी के हत्यारों के लिए भी ऐसी ही मौत मांग रही है.
हैदराबाद एनकाउंटर से खुश हैं मां
पीड़ित मां ने बताया कि 'वो हैदराबाद के एनकाउंटर से खुश है लेकिन इस बात का दुख है कि उनकी अपनी बच्ची को 8 महीने बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला है और अभी तक केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं चलाया गया है जबकि मेरी बच्ची को बहुत दर्दनाक तरीके से मारा गया था.'
पीड़ित मां आजतक से बात करते हुए भावुक हो गई और कहा, 'मुझे भी मेरी बेटी के लिए ऐसा न्याय चाहिए जैसा हैदराबाद के मामले में हुआ. इन दरिंदों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए. अगर इनको कानून सजा नहीं दे सकता है तो बीच चौराहे पर सबको जाकर लटकाया जाए या उनका एनकाउंटर किया जाए.'
इंसाफ मिलने में हो रही देरी- पीड़ित मां
उन्होंने कहा, 'हमें इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. प्रशासन ने घटना वाले दिन बड़े-बड़े वादे किए लेकिन आठ महीने बीत गए अभी तक मेरी बच्ची की डीएनए रिपोर्ट नहीं आई. वहीं इन आठ महीनों में सिर्फ तीन बार हमें कोर्ट में गवाही के लिए बुलवाया गया, जिससे हमें इंसाफ मिलने में देरी हो रही है.'
शिवराज देंगे पीड़ित परिवार के साथ धरना
वहीं मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वो सोमवार 9 दिसम्बर को पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठेंगे. उन्होंने कहा, 'आठ माह पूर्व भोपाल के मनुआभान की टेकरी पर एक 12 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करके उसकी पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. '
आगे उन्होंने कहा, 'उस बिटिया की मां पिछले आठ माह से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. अब तक अपराधियों की डीएनए रिपोर्ट नहीं आई. न्याय कैसे मिलेगा, कब मिलेगा, इसका ठिकाना नहीं है. इसलिए मैं उस बेटी की मां के साथ 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर धरने पर बैठ रहा हूं.'