scorecardresearch
 

MP: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर ऊर्जा मंत्री का तर्क- लोगों के इलाज में खर्च हो रहा मुनाफा

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महंगाई की बात स्वीकार किया और ये अजीबोगरीब तर्क भी दे दिया कि पेट्रोल-डीजल से हो रहे मुनाफे को लोगों के इलाज में खर्च किया जा रहा है.

Advertisement
X
भोपाल में सौ रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा पेट्रोल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भोपाल में सौ रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा पेट्रोल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर में प्रद्युम्न सिंह तोमर का अजीबोगरीब बयान
  • तोमर ने कहा- साइकिल चलाने से अच्छी रहेगी सेहत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज बढ़ रही हैं. जनता रोज बढ़ती कीमतों से त्रस्त है तो वहीं जिम्मेदार अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जनता को ही सुझाव दे दिया. तोमर ने अजीबोगरीब तेल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर अजीबोगरीब सॉल्यूशन दे दिया.

Advertisement

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए तो क्या हुआ. साइकिल चलाओ. सेहत अच्छी रहेगी. महंगाई की बात को उन्होंने स्वीकार किया और लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक और अजीबोगरीब तर्क दे दिया. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल से हो रहे मुनाफे को लोगों के इलाज में खर्च किया जा रहा है.

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र पर भी बात की जिसमें तीन महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग की गई है. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो दरें उनकी (कमलनाथ) सरकार के समय से सुनिश्चित हैं, वही दरें अभी भी लागू हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है जहां सौ यूनिट बिजली सौ रुपये में मिलती है.

Advertisement

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ यह स्पष्ट करें कि वे किन लोगों के बिल की बात कर रहे हैं. प्रदेश में जो हाई लाइफस्टाइल जी रहे हैं, सिर्फ उनका बिजली बिल सौ से अधिक आता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि वे मानसिक गर्मी के शिकार हो गए हैं. तोमर ने साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश की सरकार इस बार अपने बजट का 21 हजार करोड़ रुपये सब्सिडी पर खर्च करने जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement