मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन हो गया. 89 साल की उम्र में बाबूलाल गौर का बुधवार को निधन हुआ. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. बाबूलाल गौर के निधन पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह ने बाबूलाल गौर के निधन पर शोक जताया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था. जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की. मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.'
Shri Babulal Gaur Ji served people for decades. From Jana Sangh days, he worked constantly to strengthen our Party. As Minister and CM of Madhya Pradesh he undertook many efforts to transform the state. Saddened by his demise. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मध्यप्रदेश की राजनीति में एक युग की समाप्ति. बीजेपी के आधार स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे मार्गदर्शक व जन-जन के नेता श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें.'
आदरणीय बाबूलाल गौर को सत्य के लिए लड़ने वाले सिपाही और मज़दूरों, गरीबों व कमज़ोर वर्ग के हितों के रक्षक के रूप में सदैव याद किया जायेगा। गोवा मुक्ति आंदोलन से लेकर आपातकाल तक में पुलिस की लाठियों का निडरता से सामना करने वाले नायक युगों युगों तक हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2019
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, 'बाबू लाल ग़ौर जी के देहांत से मुझे गहरा दुख हुआ. राजनीतिक जीवन में हम दो ध्रुवों पर रहे लेकिन व्यावहारिक रूप से वो मेरे दिल के बेहद करीब थे. जब भी मिले पूरी गर्मजोशी के साथ मिले, जो भी किया पूरी ईमानदारी से किया. गौर साहब के जाने से मैंने एक राजनीतिक साथी खो दिया. श्रद्धांजलि.'
बाबू लाल ग़ौर जी के देहांत से मुझे गहरा दुख हुआ। राजनीतिक जीवन में हम दो ध्रुवों पर रहे लेकिन व्यावहारिक रूप से वो मेरे दिल के बेहद क़रीब थे। जब भी मिले पूरी गर्मजोशी के साथ मिले। जो भी किया पूरी ईमानदारी से किया। ग़ौर साहब के जाने से मैंने एक राजनीतिक साथी खो दिया। श्रद्धांजलि !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 21, 2019
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर जी के निधन के समाचार ने द्रवित कर दिया. वे सिर्फ नेता नहीं, भाजपा की राजनीतिक सोच वाले मार्गदर्शक भी थे. उनके साथ पार्टी के एक युग का अवसान हो गया. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.'