scorecardresearch
 

बाबूलाल गौर के निधन पर PM नरेंद्र मोदी, शिवराज चौहान, दिग्विजय सिंह ने दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह ने बाबूलाल गौर के निधन पर शोक जताया.

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर (फाइल फोटो)
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर (फाइल फोटो)

Advertisement

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन हो गया. 89 साल की उम्र में बाबूलाल गौर का बुधवार को निधन हुआ. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. बाबूलाल गौर के निधन पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह ने बाबूलाल गौर के निधन पर शोक जताया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था. जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की. मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मध्यप्रदेश की राजनीति में एक युग की समाप्ति. बीजेपी के आधार स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे मार्गदर्शक व जन-जन के नेता श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें.'

Advertisement

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, 'बाबू लाल ग़ौर जी के देहांत से मुझे गहरा दुख हुआ. राजनीतिक जीवन में हम दो ध्रुवों पर रहे लेकिन व्यावहारिक रूप से वो मेरे दिल के बेहद करीब थे. जब भी मिले पूरी गर्मजोशी के साथ मिले, जो भी किया पूरी ईमानदारी से किया. गौर साहब के जाने से मैंने एक राजनीतिक साथी खो दिया. श्रद्धांजलि.'

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर जी के निधन के समाचार ने द्रवित कर दिया. वे सिर्फ नेता नहीं, भाजपा की राजनीतिक सोच वाले मार्गदर्शक भी थे. उनके साथ पार्टी के एक युग का अवसान हो गया. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.'

Advertisement
Advertisement