मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पटाखा गोदाम में आग लगने और बाद में ब्लास्ट होने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. पटाखे के गोदाम में आग से 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए तो वहीं इस धमाके के कारण 3 साल की एक बच्ची की मौत हो गई.
दरअसल पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में बने एक पटाखा गोदाम में उसके मालिक अपनी तीन साल की बच्ची के साथ काम देखने गए थे, उसी दौरान अचानक आग लग गई. आग के बाद धमाके शुरू हुए तो गोदाम मालिक हार्दिक गुप्ता और धीरेंद्र गुप्ता बाहर की तरफ भागे लेकिन तीन साल की मासूम बच्ची बाहर नहीं निकल पाई. इस आग ने कुछ ही पलों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और उसके बाद एक बड़े धमाके ने पूरे गोदाम को ताश के पत्ते की तरह ढहा दिया.
आग लगने की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी तीन साल की मासूम रानी को नही बचाया जा सके.
ये पहली बार नहीं जब पन्ना के इस परिवार में किसी की यूं मौत हुई हो. इस आग में घायल धीरेंद्र के पिता सीताराम की मौत भी इसी तरह के हादसे मे करीब डेढ साल पहले हुई थी और उसकी मां मुन्नी बाई गंभीर रूप से घायल हो गई थी. धीरेंद्र के दादा की भी मौत ऐसी ही एक घटना में हुई थी. ये तीसरी और चौथी पीढ़ी है जो एक बाद फिर धमाकों की शिकार हुई है.