मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ एक बार विवादों में आ गए हैं. कमलनाथ ने आज शुक्रवार को कहा कि आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते. भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान पर कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते. पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. अमेरिका में लोग इंडियन टैक्सी में बैठना भी पसंद नहीं करते हैं.
#WATCH भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ pic.twitter.com/w1Q7yCf1q5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
सोनिया गांधी दें जवाबः CM शिवराज
कमलनाथ के इस बयान के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए. क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है. पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे.
सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है।पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे: मध्य प्रदेश CM https://t.co/tH0QQFtxer pic.twitter.com/okbek12zsi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कमलनाथ के बयान पर कहा कि राहुल गांधी हों या कमलनाथ हों वे भारत में पैदा हुए हैं और इसी देश को बदनाम कर रहे हैं. जिस देश को वे बदनाम कर रहे हैं क्या वे इसे छोड़कर रहने के लिए दूसरे देश में जाएंगे?
पूजा-अर्चना करने के लिए मैहर आए थे पूर्व CM
कमलनाथ आज मां शारदा की पूजा-अर्चना करने के लिए मैहर आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडियन कोविड वाले अपने बयान पर भी उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने नहीं कहा कि इंडियन कोविड है बल्कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए गए एफिडेविड में इस बात का जिक्र किया है.
इसे भी क्लिक करें --- MP: शादी में 40 लोग, मॉल-सिनेमाघर रहेंगे बंद, जानें अनलॉक की बड़ी बातें
कोरोना महामारी के दौर में राज्य में हुई अव्यवस्था पर पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में नए किस्म का माफिया है... कोविड माफिया. भारतीय जनता पार्टी के नेता 10 हजार रुपये लेकर अस्पतालों में मरीजों को बेड दिलवाते हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के शमशान और कब्रिस्तान में डेढ़ लाख लाशें पहुंची हैं, 70 फीसदी का कारण कोविड है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़ों को जारी करने से डरती क्यों है. अपना प्रदेश आज शासन भरोसे नहीं भगवान भरोसे है. ब्लैक फंगस पर उन्होंने कहा कि कोई देश ब्लैक फंगस की बात नहीं कर रहा, हमारे देश के सिवा.