scorecardresearch
 

MP: कमलनाथ बोले- मेरा भारत महान नहीं, अब बदनाम देश, शिवराज का पलटवार- मेंटल बैलेंस खो चुके

कमलनाथ के बयान के बाद MP में राजनीति गरमा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया को जवाब देना चाहिए. क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है उन्होंने मानसिक संतुलन खो दिया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर विवादों में (फाइल-पीटीआई)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर विवादों में (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैंने नहीं कहा इंडियन कोविड, केंद्र ने अपने एफिडेविड में माना
  • देशों ने रोक लगाई कि भारत के लोग नहीं आ सकतेः कमलनाथ
  • जवाब दें सोनिया, क्या कमलनाथ के बयान से सहमत होः शिवराज

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ एक बार विवादों में आ गए हैं. कमलनाथ ने आज शुक्रवार को कहा कि आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते. भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान पर कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते. पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. अमेरिका में लोग इंडियन टैक्सी में बैठना भी पसंद नहीं करते हैं.

सोनिया गांधी दें जवाबः CM शिवराज

कमलनाथ के इस बयान के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए. क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है. पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कमलनाथ के बयान पर कहा कि राहुल गांधी हों या कमलनाथ हों वे भारत में पैदा हुए हैं और इसी देश को बदनाम कर रहे हैं. जिस देश को वे बदनाम कर रहे हैं क्या वे इसे छोड़कर रहने के लिए दूसरे देश में जाएंगे?

पूजा-अर्चना करने के लिए मैहर आए थे पूर्व CM
कमलनाथ आज मां शारदा की पूजा-अर्चना करने के लिए मैहर आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडियन कोविड वाले अपने बयान पर भी उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने नहीं कहा कि इंडियन कोविड है बल्कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए गए एफिडेविड में इस बात का जिक्र किया है.

इसे भी क्लिक करें --- MP: शादी में 40 लोग, मॉल-सिनेमाघर रहेंगे बंद, जानें अनलॉक की बड़ी बातें

कोरोना महामारी के दौर में राज्य में हुई अव्यवस्था पर पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में नए किस्म का माफिया है... कोविड माफिया. भारतीय जनता पार्टी के नेता 10 हजार रुपये लेकर अस्पतालों में मरीजों को बेड दिलवाते हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के शमशान और कब्रिस्तान में डेढ़ लाख लाशें पहुंची हैं, 70 फीसदी का कारण कोविड है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़ों को जारी करने से डरती क्यों है. अपना प्रदेश आज शासन भरोसे नहीं भगवान भरोसे है. ब्लैक फंगस पर उन्होंने कहा कि कोई देश ब्लैक फंगस की बात नहीं कर रहा, हमारे देश के सिवा. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement