scorecardresearch
 

कश्मीरी पंडितों की मदद करेगी MP सरकार, जानिए क्या बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

जो कश्मीरी पंडित अपने मूल स्थान जम्मू-कश्मीर में वापस जाकर बसना चाहते हैं, मध्य प्रदेश सरकार (MP Govt) उनकी मदद करेगी. यह बात आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि जो कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) भाई-बहन जाना चाहते हैं, वे इस संबंध में गृह विभाग को सूचना दे सकते हैं.

Advertisement
X
कश्मीरी पंडितों की मदद करेगी मध्य प्रदेश सरकार. (Photo: File)
कश्मीरी पंडितों की मदद करेगी मध्य प्रदेश सरकार. (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP में कितने कश्मीरी पंडित, ये डाटा नहीं किया साझा
  • विवेक तन्खा की टिप्पणी पर बोले- कश्मीरी पंडितों का डाटा कराएं उपलब्ध

मध्य प्रदेश (MP) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि अगर कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) अपने मूल स्थान जम्मू कश्मीर वापस जाना चाहते हैं तो प्रदेश सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों की मदद करेगी. हालांकि, गृहमंत्री मिश्रा ने बात करते हुए इस बात का कोई डाटा साझा नहीं किया कि मध्य प्रदेश में कितने कश्मीरी पंडित रह रहे हैं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश में रहने वाले कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं कि अगर वे वापस लौटना चाहते हैं तो वे गृह विभाग को सूचित करें. हम उनकी वापसी सुनिश्चित करेंगे और व्यवस्था करेंगे. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा की टिप्पणी कि वह हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखेंगे, क्योंकि वह विस्थापित लोगों का दर्द जानते हैं, इसके सवाल पर मिश्रा ने कहा कि जो कश्मीर वापस जाना चाहते हैं, मैं तन्खा से ऐसे कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की एक सूची देने करने का अनुरोध करूंगा.

मुख्यमंत्री शिवराज ने 'संग्रहालय' के लिए जमीन देने का किया था वादा
पिछले हफ्ते MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 'संग्रहालय' स्थापित करने के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को जमीन देने का वादा किया था, यह कहते हुए कि फिल्म विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के दर्द और पीड़ा को दिखाती है. हालांकि कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ऐसे संग्रहालय का विरोध करते हुए कहा था कि वह भोपाल के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब नहीं होने देंगे. अग्निहोत्री की फिल्म ने कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर एक बहस छेड़ दी है.

Advertisement
Advertisement