scorecardresearch
 

Petrol-Diesel: एमपी-हिमाचल में भी जनता को दी गई राहत, सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT घटाया

Petrol Diesel VAT: मध्य प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 107 रुपये और डीजल की कीमत लगभग 91 रुपये हो जाएगी. इस प्रकार राज्य में पेट्रोल की कीमत में कुल 12 रुपये और डीजल की कीमत में कुल 17 रुपये की कमी हो जाएगी.

Advertisement
X
MP में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुईं
MP में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुईं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP में पेट्रोल की कीमत घटकर 107 रुपये तक पहुंचीं
  • एक लीटर डीजल का दाम 91 रुपये तक आया

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी जनता को राहत देने का काम किया है. एमपी सरकार ने वैट में कटौती की है, जिससे तेल के दाम और कम हो गए हैं. 

Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा एक्साइड ड्यूटी घटाने पर यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 119 रुपये से घटकर 112 और प्रति लीटर डीजल की कीमत लगभग 108 रुपये से घटकर 95 हो गई थी.

अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में कमी कर दी है. जिसके बाद मध्य प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 107 रुपये और डीजल की कीमत लगभग 91 रुपये हो जाएगी. इस प्रकार राज्य में पेट्रोल की कीमत में कुल 12 रुपये और डीजल की कीमत में कुल 17 रुपये की कमी हो जाएगी.

हिमाचल में भी घटा वैट
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर बताया, ''केंद्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया है. अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.''

Advertisement

बिहार में भी किया गया सस्ता
गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रुपये एवं पेट्रोल में 3.20 रुपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है. 

हरियाणा सरकार ने भी घटाया वैट
हरियाणा सरकार ने भी वैट कम करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्ववीट करते हुए बताया कि पूरे हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये प्रति लीटर तक सस्ते होंगे.


इन राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वैट कम किया जा चुका है. 

 

Advertisement
Advertisement