scorecardresearch
 

ट्विटर ने गलत दिखाया भारत का नक्शा, मध्य प्रदेश सरकार ने दिए जांच के आदेश

ट्विटर पर भारत के नक्शे को गलत दिखाने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार जांच कराएगी. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. ट्विटर ने कश्मीर, लेह और लद्दाख को भारत के नक्शे से अलग दिखा दिया था.

Advertisement
X
ट्विटर ने दिखाया था भारत का गलत नक्शा.
ट्विटर ने दिखाया था भारत का गलत नक्शा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विटर ने दिखाया भारत का गलत नक्शा
  • लद्दाख, लेह और कश्मीर को दिखाया अलग

भारत का गलत नक्शा दिखाने के मामले में ट्विटर घिरता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य की पुलिस को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने डीजीपी विवेक जौहरी को ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. ट्विटर ने दरअसल कश्मीर, लेह और लद्दाख को भारत से बाहर दिखा दिया था. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'लंबे समय से देश के विरोध में लगातार कुछ न कुछ चल रहा है. कभी भारत माता के बारे में अनर्गल बोलना तो कभी ट्विटर पर देश का गलत नक्शा दिखाना. ये सब गंभीर मसले हैं, इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है. केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है. मैंने डीजीपी विवेक जौहरी जी को इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.' 

दरअसल केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच घमासान लंबे समय से जारी है. ऐसे में ट्विटर अब गलत नक्शे को लेकर फंसता नजर आ रहा है. ट्विटर ने कथित तौर पर अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाया था. ट्विटर ने लद्दाख, लेह और कश्मीर को भारत से अलग दिखा दिया था. 

भारत का गलत नक्शा दिखा फंसा Twitter! MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज

Advertisement

ट्विटर के करियर पेज पर Tweep Life सेक्शन में वर्ल्ड मैप है. यहां से कंपनी यह दिखाना चाहती है थी दुनियाभर में ट्विटर के यूजर हैं. भारत का गलत नक्शा दिखाने के बाद अब कंपनी घिरती नजर आ रही है. जैसे ही विरोध शुरू हुआ, ट्विटर ने यह नक्शा हटाकर ठीक कर लिया था.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ट्विटर पर अक्सर हमलावर रहे हैं. एक बार पहले भी गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर घिर चुका है. केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर आरोप लगाए हैं कि ट्विटर दोहरे मापदंड अपनाता है. उन्होंने ट्विटर को पहले भी सख्त चेतावनी दी है.

साइबर सेल में दर्ज हुआ केस

ट्विटर के गलत नक्शे पर ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ साइबर सेल में केस दर्ज भी हो गया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद आईपीसी की धारा 502/2 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ट्विटर इंडिया के एमडी के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2), आईटी एक्ट 2008 की कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. पूरे मामले की जांच जारी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement