मध्य प्रदेश सरकार ने अपने अधिकारी-कर्मचारियों को इस साल एक जनवरी से आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश शुक्रवार को पारित कर दिए हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार वर्तमान में कर्मचारियों को मूल वेतन ‘अ ग्रेड-पे’ के 72 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय है. यह अब बढ़कर उसी मूल वेतन का 80 प्रतिशत हो गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि का नकद भुगतान किया जाएगा.
यह आदेश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) वेतनमानों में वेतन आहरित करने वाले तथा कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होंगे.