मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division of Madhya Pradesh) में हथियारों के प्रदर्शन पर लगाम नहीं लग पा रही है. यहां हथियारों को अपना स्टेटस सिंबल मानने वाले युवा न सिर्फ हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Video Social media) पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवक दूल्हे को मंडप के नीचे ले जाने से पहले उसके दोनों ओर चलकर बंदूकों से लगातार फायरिंग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो दिन में आयोजित शादी समारोह का है. यह शादी उपनगर मुरार के खेरिया गांव में स्थित एक मैरिज गार्डन की बताई जा रही है. पुलिस ने उक्त मैरिज गार्डन के CCTV फुटेज निकलवाए हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
यहां देखें संबंधित वीडियो
Firing से हो सकता था जान का खतरा
जिस समय दूल्हे के दोनों ओर चलकर युवा Firing कर रहे थे, उनकी बंदूक का निशाना कभी नीचे तो कभी आसमान की ओर होता था. शादी समारोह में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में थे. ऐसे में जान का जोखिम भी बना हुआ था, लेकिन हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोग लगातार फायरिंग करते जा रहे थे.
अफसरों ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
शादी में शामिल बड़े बुजुर्ग भी युवाओं की इस करतूत को रोकते नजर नहीं आए. सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी यह वीडियो पहुंचा है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मुरार थाना पुलिस को इस मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पुलिस कर रही मामले की तस्दीक
वहीं इस मामले में एडिशनल SP ग्वालियर राजेश दंडोतिया ने कहा कि फिलहाल पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि उक्त वीडियो खेरिया गांव में स्थित मैरिज गार्डन का ही है अथवा नहीं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में स्थिति एकाध दिन में साफ हो जाएगी.