scorecardresearch
 

आजतक इम्पैक्ट: होशंगाबाद में प्रशासन ने बंद कराए 3 झोलाछाप क्लिनिक

होशंगाबाद के गांव सांगाखेड़ा में चल रही झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों की खबर आजतक पर चलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टरों की तीन क्लिनिक बंद करा दिए.

Advertisement
X
होशंगाबाद के एक गांव में 3 क्लिनिक बंद कराए गए (फोटो- वीडियो ग्रैब)
होशंगाबाद के एक गांव में 3 क्लिनिक बंद कराए गए (फोटो- वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजतक की खबर का 24 घंटे के अंदर हुआ असर
  • झोलाछाप डॉक्टरों को कोविड किट का बांटने का आदेश

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के गांव सांगाखेड़ा में चल रही झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों की खबर आजतक पर चलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. गुरुवार सुबह गांव झोलाछाप डॉक्टरों की तीनों क्लिनिक बंद करा दिए गए.

Advertisement

सभी डॉक्टरों को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और तहसीलदार ने तलब किया. डॉक्टरों को इलाज में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और मरीजों को कोविड किट का वितरण करने को कहा गया है.
 
बीएमओ डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि सभी डॉक्टरों को जांच किट भी दी है, जिसके जरिये ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर अपनी रिपोर्ट देंगे. फिलहाल उनकी डिस्पेंसरी बंद कर दी गई है. 

करीब दो हजार की आबादी वाले गांव सांगाखेड़ा कला में उप स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन उसकी बिल्डिंग बन रही है. केंद्र को एक सामुदायिक भवन में शिप्ट किया गया लेकिन भवन में ठेकेदार का कबाड़ा भरा हुआ है. परेशान ग्रामीण गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक पर इलाज करा रहे हैं.

इसे भी क्लिक करें --- HC की तल्ख टिप्पणी, कहा- नेताओं के लिए गलती स्वीकार करना उनके खून में नहीं

Advertisement

बरामदों में चल रही झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिकों में खटिया (चारपाई) पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. 

इस बारे में आजतक से बात करते हुए बाबई तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 'मामला संज्ञान में आते ही सांगाखेड़ा गांव के तीनों डॉक्टरों को बुलाकर हिदायत दी गई है. वो भी कोविड की किट का वितरण करेंगे.' (इनपुट-जितेंद्र वर्मा)


 

Advertisement
Advertisement