scorecardresearch
 

करवाचौथ पर दी कसम- गुटखा नहीं खाओगे, पति ने तोड़ा वादा तो पत्नी ने उठाया ये कदम

करवाचौथ के बाद पति जब पत्नी को वापस भिंड लेकर आ रहा था तो ग्वालियर बस स्टैंड पर उसने गुटखा खा लिया. पति के वादे तोड़ने से पत्नी इतनी नाराज हुई कि बस स्टैंड से ही गायब हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करवाचौथ के दिन पति ने गुटखा नहीं खाने की खाई थी कसम
  • बस स्टैंड पर पति को गुटखा खाते देखा तो वहीं से जयपुर चली गई
  • शादी के बाद से पति की गुटखा खाने की आदत से परेशान थी पत्नी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति का करवाचौथ पर खाई कसम तोड़ना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि वह नाराज होकर ग्वालियर से सीधे जयपुर पहुंच गई. बड़ी मशक्कत के बाद पत्नी वापस ग्वालियर आई लेकिन जब तक पति से पुलिस के सामने गुटखा छोड़ने की कसम नहीं खिलवाई तब तक घर वापस नहीं गई.

Advertisement

पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना के मुताबिक ग्वालियर की रहने वाली युवती की 2 साल पहले भिंड के मेहगांव निवासी एक युवक से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी अपने पति की गुटखा खाने की आदत से परेशान थी. हाल ही में करवाचौथ के व्रत पर पत्नि ने पति से कसम खिलवाई कि भविष्य में वह गुटखा नहीं खाएगा.

इसे भी क्लिक करें --- MP के बालाघाट में आकर सस्ते पेट्रोल की जानकारी दे रहे महाराष्ट्र के पंप मालिक

पति ने कसम भी खाई लेकिन करवाचौथ के बाद जब वह पत्नी को वापस भिंड लेकर आ रहा था तो ग्वालियर बस स्टैंड पर उसने गुटखा खा लिया. पति के वादे तोड़ने से पत्नी इतनी नाराज हुई कि बस स्टैंड से ही गायब हो गई. पति ने जब पुलिस में गुमशुदगी लिखवाई तो पत्नी की तलाश शुरू की गई.

Advertisement

पूछताछ में मालूम हुआ कि पत्नी जयपुर जाने वाली बस मे सवाऱ हुई थी जिसके बाद पुलिस टीम पति को लेकर जयपुर रवाना हुई. इसके बाद जयपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशन से नाराज पत्नी को सकुशल बरामद कर ग्वालियर लाया गया. 

पत्नी का गुस्सा इसके बाद भी नहीं उतरा तो फिर नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने पुलिस थाने में ही कसम ली कि अब वह कभी भविष्य में गुटखा नहीं खाएगा जिसके बाद ही पत्नी अपने पति के साथ जाने को राज़ी हुई.

 

Advertisement
Advertisement