scorecardresearch
 

इंदौर में 100 रुपये के लिए पलट दिया ठेला, अब बच्चे को मिल रही लाखों की मदद

इंदौर के पिपलिया थाना क्षेत्र के तहत पिछले दिनों 14 साल के एक बच्चे के अंडे का ठेला पलट गया था. वायरल वीडियो में पीड़ित बच्चा खुद कैमरे के सामने पूरी कहानी बता रहा है. बच्चे का आरोप था कि 100 रुपये को लेकर उसके ठेले को पलट दिया गया.

Advertisement
X
इंदौर में पिछले दिनों नगर निगम कर्मियों ने अंडे के ठेले को पलट दिया था
इंदौर में पिछले दिनों नगर निगम कर्मियों ने अंडे के ठेले को पलट दिया था

Advertisement

  • बीजेपी विधायक ने किया बच्चे को फ्लैट देने का वादा
  • केजरीवाल का भाइयों को 5-5 लाख की मदद का वादा
  • दिग्विजय ने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने को कहा

कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोप है कि एक बच्चे द्वारा लगाए गए अंडे के ठेले को नगर निगम के कर्मचारियों ने पलट दिया. यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर सियासी बवाल भी मच गया.

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद बच्चे के शुभचिंतकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो गई और बड़ी संख्या में लोग उसकी मदद को आगे आए. अब तक उसे लाखों रुपये की मदद मिल चुकी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने बच्चे की मदद की बात कही है.

Advertisement

नेताओं की ओर से मिल रही मदद

बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने बच्चे को पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट और 4 जोड़ी कपड़े देने की बात कही तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दोनों भाइयों को 5-5 लाख रुपये की मदद की बात का दावा किया गया.

पीड़ित बच्चों के नाना ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने 10 हजार रुपये की सहायता बच्चों को पहुंचाई है. साथ ही दोनों बच्चों को पढ़ाने का खर्चा उठाने की बात भी कही है. नाना ने कहा कि बच्चों के खर्चे की जिम्मेदारी हमारी रहेगी. नाना ने बताया कि 10 साल पहले ही बच्चों की मां की मौत हो गई थी और तब से वही बच्चों की देखरेख कर रहे हैं.

पीड़ित बच्चे पारस रायकवार ने बताया कि मुझे दिग्विजय सिंह ने साइकिल दी. 4 जोड़ी कपड़े दिए और स्कूल में पढ़ाने का वादा किया है.

क्या है मामला

इंदौर के पिपलिया थाने के इस वीडियो को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्विटर पर पोस्ट किया. वीडियो में साफ दिख रहा कि 14 साल के एक बच्चे के अंडे का ठेला पलटा हुआ है और पीड़ित बच्चा खुद कैमरे के सामने पूरी कहानी बता रहा है. बच्चे का आरोप था कि 100 रुपये के पीछे उसके ठेले को पलट दिया गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- इंदौर: 14 साल के बच्चे का अंडे का ठेला नगर निगम ने गिराया! मचा बवाल

इंदौर नगर निगम ने गुरुवार को इस मामले की जांच बैठाई. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इस मामले में अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को जांच करने को कहा. अपर आयुक्त ने बच्चे को बुलाकर बयान दर्ज करवाया. साथ ही उन्होंने 2 अन्य प्रत्यक्षदर्शियों और निगम के कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए.

हुआ यूं कि नगर निगम की टीम गुरुवार को मुसाखेड़ी इलाके में खड़े ठेलों पर कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान हड़बड़ाहट में ठेला लेकर भाग रहे बच्चे से उसका ठेला पलट गया. बच्चे ने ठेला गिराने के पीछे नगर निगम के कर्मचारियों को आरोपी बताया, उधर नगर निगम अधिकारियों ने भी इस मामले पर सफाई दी.

Advertisement
Advertisement