मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्कूटी से जा रही एक लड़की की पतंग उड़ाने वाली चाइनीज डोर से गला कट गया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना उज्जैन के जीरो प्वाइंट ओवरब्रिज की है. चाइनीच डोर से गला कटने के बाद युवती को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, शहर के फ्रीगंज स्थित जीरो प्वाइंट ब्रिज पर स्कूटी से गुजर रही 20 साल की लड़की का चाइनीज डोर से गला कट गया. इसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए समीप के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवती अपनी बहन के साथ स्कूटी से ब्रिज पार कर रही थी. इसी दौरान वो पतंग की चाइनीज डोर की चपेट में आ गई. गला कटने के बाद मौके पर मौजूद देवेन्द्र सिंह सेंगर नामक राहगीर ने उसे पाटीदार अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कौन उड़ा रहा था पतंग, पुलिस कर रही ट्रैक
इस घटना में स्कूटी पर पीछे बैठी युवती की बहन भी डोर से घायल हुई है, जिसका उपचार किया जा रहा है. उज्जैन एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि जीरो प्वाइंट ओवरब्रिज पर घटना हुई है. यहां युवती का चाइनीज डोर से गला कटने से मौत हो गई. अभी केस पंजीबद्ध किया गया है. यह ट्रैक किया जा रहा है कि किसके द्वारा यह चाइनीज़ डोर वाली पतंग उड़ाई जा रही थी.
आरोपी के खिलाफ पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. मृतका महिदपुर की रहने वाली थी. इस घटना से एक बार फिर प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.