मध्य प्रदेश के रीवा में कोरोना महामारी से निपटने के लिए लागू नियमों को रुपये एठने का जरिया बना लिया है. जी हां, एक पिता ने कोरोना वायरस के बीच लोगों से ठगी करने का अनोखा तरीका निकाला. उसने अपनी नाबालिग बेटी और उसकी सहेली को नकली पुलिसकर्मी बनाकर मास्क नहीं पहने वालों से रुपये वसूलने के काम पर लगा दिया. वहीं, इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रीवा जिले के नेशनल हाइवे में एक गिरोह पुलिस की वर्दी पहनकर राहगीरों से मास्क ना पहनने पर जुर्माना वसूल कर रहा था. पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टर माइंड अशोक पटेल और उसकी नाबालिग लड़की सहित नागेन्द्र यादव और एक अन्य नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: बहुमत साबित करने की जिद पर अड़े गहलोत, आधी रात तक चली कैबिनेट मीटिंग
ये नकली पुलिस कर्मी बनकर कोरोना नियमों के तहत मास्क की अनिवार्यता के नाम पर ठगी कर रहे थे. इस गिरोह का मास्टर माइंड अशोक पटेल प्रयागराज में मत्स्य पालन का काम करता था लेकिन लॉकडाउन के बाद घर लौट आया. जिसके बाद आरोपी पिता ने बोलेरो ड्राइवर नागेंद्र यादव, अपनी 17 साल की बेटी और उसकी नाबालिग सहेली को पुलिस की यूनिफार्म दी.
इसके बाद ये सभी रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में राहगीरों से वसूली करने में लग गए. लेकिन इसी बीच कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. असली पुलिस को आता देख सभी कार में बैठ कर भाग खड़े हुए. पुलिस ने पीछा करके सभी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: राजभवन में कांग्रेस विधायकों का धरना खत्म, गहलोत बोले- हम होंगे कामयाब
रीवा एएसपी शिव कुमार वर्मा का कहना है कि पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से नकदी, पुलिस की वर्दी सहित बोलेरो जब्त की गई है. इन आरोपियों में दोनों लड़कियां नाबालिग हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सभी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.