scorecardresearch
 

MP: लव जिहाद के आरोपी की हो सकती है संपत्ति कुर्क, गृहमंत्री बोले- सरकार कर रही विचार

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'लव जिहाद' के खिलाफ बनाए जा रहे कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान जोड़ने पर विचार कर रही है.

Advertisement
X
 मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2020 बिल लाएंगे
  • संपत्ति कुर्क का प्रावधान जोड़ने पर विचार
  • दूसरे प्रदेशों के कानूनों से बेहतर कानून का दावा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'लव जिहाद' के खिलाफ बनाए जा रहे कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान जोड़ने पर विचार कर रही है. 

Advertisement

दरअसल नरोत्तम मिश्रा आज भोपाल में थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनाया जा रहे कानून को और सख्त बनाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'लव जिहाद कानून जल्द कैबिनेट में आएगा और उसके बाद विधानसभा में 28 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र में इसे पेश किया जाएगा'. 

गृह मंत्री ने कहा, 'हमारा कानून दूसरे प्रदेश से अलग होगा, अच्छा होगा और सख्त भी होगा. 10 साल की सजा के बारे में आपको पता ही है. इसके अलावा संपत्ति कुर्की और पीड़िता को गुजरा भत्ता जैसे विषयों पर भी सरकार की चर्चा चल रही है.'

उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जल्द ही 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनने जा रहा है. इस कानून को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की गृह और विधि विभाग के अफसरों के साथ बैठक हो चुकी है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सरकार साफ कर चुकी है कि 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में 'धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2020' विधेयक को पेश कर दिया जाएगा.

अशोक गहलोत पर बरसे

नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सरकार गिराने की साजिश वाले बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सब जानने के बाद भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो किस बात के मुख्यमंत्री हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'अगर सीएम अशोक गहलोत को सब पता है तो सरकार के खिलाफ साजिश करने वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, और अगर कार्रवाई नहीं कर पा रहे तो हैं तो काहे के मुख्यमंत्री. आपकी सरकार गिर रही है तो अपनी पार्टी को क्यों नहीं संभाल रहे हो. आपकी पार्टी के विधायक बार बार भागते क्यों हैं, आपकी पार्टी हर जगह टूटती क्यों है? कभी इसपर भी चिंतन करो गहलोत साहब, अपने अंदर झांककर देखो. अगर किसी पर उंगली उठाते हो तो 3 उंगली खुद पर उठती हैं. अपने परिवार को संभालो नहीं तो अगली बरसात में यह दीवार भी ढह जाएगी.'


 

Advertisement
Advertisement