scorecardresearch
 

MP: महाकाल मंदिर परिसर की खुदाई में मिले प्राचीन दीवार के अवशेष

खुदाई के दौरान जमीन से करीब 20-25 फीट एक बेहद पुरानी दीवार के अवशेष मिले तो खुदाई रोक दी गयी.

Advertisement
X
खुदाई में मिले प्राचीन दीवार के अवशेष (फोटो- आजतक)
खुदाई में मिले प्राचीन दीवार के अवशेष (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुदाई में मिले अति प्राचीन दीवार के अवशेष
  • दीवार पर फूलों की नक्काशी मौजूद

विश्व के प्रसिद्ध और मध्य प्रदेश के सबसे बड़े मंदिर महाकाल मंदिर परिसर के डेवलपमेंट प्लान के तहत हो रही खुदाई में अति प्राचीन दीवार के अवशेष मिले हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये अवशेष कितने पुराने हैं. दरअसल महाकाल मंदिर के पूर्वी द्वार की तरफ इन दिनों खुदाई का काम चल रहा है जहां से आम दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है. 

Advertisement

इसी खुदाई के दौरान जमीन से करीब 20-25 फीट एक बेहद पुरानी दीवार के अवशेष मिले तो खुदाई रोक दी गयी. खुदाई में मिली दीवार पर फूलों की नक्काशी भी है. फिलहाल खुदाई रुकी हुई है और अब पुरातत्व विभाग की निगरानी में ही आगे की खुदाई होगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

परमार कालीन होने का अनुमान
उज्जैन के इतिहास की जानकारी रखने वाले आनंद शंकर व्यास के मुताबिक ये अवशेष परमार कालीन हो सकते हैं. खुदाई में और भी अवशेष मिल सकते हैं क्योंकि महाकाल यहां तब से विराजमान है जब श्रीकृष्ण उज्जैन पढ़ने आये थे.

इसके बाद मुगल काल में मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया लेकिन फिर मराठा काल मे इसका जीर्णोद्धार हुआ और उस समय मुगल काल मे खंडित किए गए अवशेष नए निर्माण के नीचे दबे रह गए होंगे. 

Advertisement
Advertisement