भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने सबलगढ क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुरेश चौधरी के पुत्र त्रिलोक चौधरी को शराब के नशे में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में उसके दो दोस्तों सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाणागंगा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती टीटी नगर क्षेत्र में एक ज्वेलर्स के यहां काम करती है. वह सोमवार रात जब मोबाइल पर बात करते हुए वापस लौट रही थी, तभी एक वैन में बैठे कुछ लोगों ने अश्लील टिप्पणियां कर दी.
उन्होंने बताया कि युवती के विरोध करने पर वैन में सवार त्रिलोक चौधरी ने उसे थप्पड़ मारकर जबरन वाहन में बैठाने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर वैन में बैठे सभी तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया.
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों में त्रिलोक चौधरी के अलावा राजेश गुप्ता तथा अभिषेक हैं. घटना के समय तीनों नशे की हालत में थे. पुलिस ने उनके खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकाने का प्रकरण दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.