scorecardresearch
 

MP: हिंदू लड़की के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने जबरदस्ती उतारा

बजरंग दल के पिंटू कौशल ने बताया कि एक हिंदू लड़की को एक मुस्लिम लड़का बहला-फुसलाकर अजमेर की ओर ले जा रहा था. सूचना लगते नहीं बजरंग दल की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन के एसी कोच B1 से दोनों को पकड़कर जीआरपी थाने ले जाया गया.

Advertisement
X
बजरंग दल का आरोप है कि हिंदू युवती को मुस्लिम लड़का बहला-फुसलाकर अजमेर की ओर ले जा रहा था.
बजरंग दल का आरोप है कि हिंदू युवती को मुस्लिम लड़का बहला-फुसलाकर अजमेर की ओर ले जा रहा था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक बच्चे का पिता है युवक, लड़की भी शादीशुदा
  • परिवार की सहमति से जा रहे थे अजमेर
  • बजरंग दल के सदस्यों पर मारपीट का आरोप

उज्जैन रेलवे स्टेशन से 13 जनवरी को बजरंग दल ने अजमेर जा रही ट्रेन से एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को उतार लिया था और उन्हें थाने ले जाया गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि दोनों राजी-मर्जी से अजमेर और पुष्कर घूमने जाने रहे थे. युवती ने अपने बयान में कहा कि वह किसी दबाव में नहीं थी और उसके पति को भी इस यात्रा के बारे में जानकारी थी. फिलहाल लड़की को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है.  

Advertisement

'आजतक' से बात करते हुए उज्जैन जीआरपी थाना प्रभारी आरएस महाजन ने कहा, 13 जनवरी को बजरंग दल के 3-4 सदस्य एक लड़का और एक लड़की को थाने लेकर आए थे. मैंने दोनों के बयान लिए थे. वह दोनों बालिग हैं और विवाहित भी हैं. 2010 से करीब उनके पारिवारिक संबंध थे. युवती के पति और उस मुस्लिम लड़के की एक-दूसरे से पहचान है. इसी नाते दोनों अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के अजमेर और पुष्कर घूमने जा रहे थे. 

लड़की के माता-पिता को भी थाने बुलाया गया था, उनसे भी लड़की ने यही कहा कि वह अपनी मर्जी से जा रही थी. उसके ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था. इसके बाद लड़की को उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, लड़के ने भी यही कहा कि युवती के पति मेरे दोस्त हैं, उनकी मर्जी से ही दोनों अजमेर और पुष्कर घूमने जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, युवक-युवती ने किसी भी तरह के दुर्व्यवहार और मारपीट इत्यादि की शिकायत नहीं की. 

Advertisement

वहीं, बजरंग दल के पिंटू कौशल ने बताया कि एक हिंदू लड़की को एक मुस्लिम लड़का बहला-फुसलाकर अजमेर की ओर ले जा रहा था. सूचना लगते नहीं बजरंग दल की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन के एसी कोच B1 की 13-14 नंबर की सीट से दोनों को पकड़ लिया और जीआरपी थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई करवाई गई. 30 वर्षीय लड़का इंदौर के पास महू का रहने वाला है और एक बच्चे का पिता भी है. वहीं, युवती भी पहले से शादीशुदा है.

 

Advertisement
Advertisement