scorecardresearch
 

MP: नर्मदा नदी में नहाने गए 4 लड़के डूबे, काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को मिले शव

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) में नर्मदा नदी (Narmada river) में नहाने गए छह में 4 लड़कों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
 एमपी: नर्मदा नदी में नहाने गए 4 किशोर डूबे. (Representative image)
एमपी: नर्मदा नदी में नहाने गए 4 किशोर डूबे. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नर्मदापुरम में रविवार को हुआ हादसा
  • नहाने के दौरान गहराई में चले गए थे युवा

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में रविवार को नर्मदा नदी (Narmada river) में नहाने के दौरान चार युवक डूब गए. ये सभी नहाते समय नदी की गहराई की तरफ चले गए थे. मौके पर मौजूद लोगों छह में से 2 लड़कों को बचा लिया, जबकि 4 नदी में डूब गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि नर्मदापुरम को पहले होशंगाबाद के नाम से जाना जाता था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें:  जामताड़ा नाव हादसा: NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 12 लोग लापता

एजेंसी के अनुसार, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि यह घटना होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) के हर्बल पार्क घाट पर हुई है. यहां नजदीक के बुधनी के एक उद्योग परिसर में रहने वाले 18 से 19 साल की आयु वर्ग के छह लड़के दोपहर करीब 2 बजे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए. तहसीलदार ने कहा कि सभी लड़के एक के बाद एक पानी में डूबते चले गए. मामले की सूचना लड़कों के परिजन को दी गई. सूचना पाकर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे. वहीं इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद आनन फानन में पहुंची टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. 

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: दाह संस्कार के बाद गंगा स्नान करते समय दो भाई नदी में डूबे, SDRF तलाश में जुटी

Advertisement

तहसीलदार ने बताया कि छह में से दो लड़कों को बचा लिया गया, जबकि चार लड़कों की डूबने से मौत हो गई. इन चारों की पहचान 19 वर्षीय प्रवीण राजपूत, 18 वर्षीय पावी सिंह, 18 वर्षीय विनय बैरागी और 18 वर्षीय आर्यन ठाकुर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement