मध्य प्रदेश में समय से पहले मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है कि 6 जिलों में भारी बारिश होने जा रही है. इन 6 जिलों में जबलपुर, नरसिंहपुर, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिले शामिल हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 8 जिले ऐसे भी हैं जहां पर आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इन जिलों में विदिशा और होशंगाबाद शामिल हैं. ऐसे तमाम जिलों के लिए अभी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर और चंबल इलाकों को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है. यहां भी बारिश का अनुमान लगाया गया है. भोपाल में मौसम विभाग अधिकारी पीके सिन्हा ने बताया है कि शनिवार को जरूर दक्षिण पश्चिमी मॉनसून सक्रिय नजर नहीं आया, लेकिन आने वाले 24 घंटों में इसका असर दिखने लगेगा. ऐसे में एमपी के कई जिलों में भारी बारिश होती दिख सकती है.
30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवा
बता दें कि आमतौर पर, मानसून का आगमन मध्य प्रदेश में 17 जून को होता है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से 20-25 जून तक सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक जून के शुरुआती हफ्ते में ही पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में औसतन बारिश से ज्यादा बारिश हो चुकी है. जबकि ग्वालियर और चंबल संभाग में सबसे कम बारिश हुई है. वैसे मौसम विभाग ने भोपाल, सागर, ग्वालियर और दो संभागों में अलग-अलग स्थानों के लिए 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, बिजली और गरज के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में भी खतरे की घंटी
अब एमपी में तेज बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है, लेकिन मुंबई में तो ये सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है. तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां पर सड़कों पर जलभराव हो चुका है, कई जगहों पर सड़क ही तालाब बन गई हैं और लोगों की आवाजाही बड़ी चुनौती बन गई है. वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी बारिश का रौद्र रूप दिखने लगा है. नदियां उफान मार रही हैं और कई जगह से बादल फटने की खबर आ रही है. खबर तो ये भी है कि आने वाले 72 घंटों में मॉनसून उत्तराखंड में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. ऐसे में वहां भी खतरे की घंटी बज चुकी है और प्रशासन से तमाम सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है.
(इनपुट-दिलीप सिंह)