scorecardresearch
 

निवाड़ीः जंगली जानवर ने किसान पर किया अटैक, लोग बोले- गांव में आ गया है शेर

मध्य प्रदेश के निवाड़ी (MP Niwari) जिले में एक किसान पर जंगली जानवर (wild animal) ने हमला कर दिया. किसान को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शेर आ गया है. घायल किसान ने भी दावा किया कि उस पर शेर ने हमला कर दिया है.

Advertisement
X
निवाड़ी के ग्रामीण बोले- गांव में आ गया है शेर. (Representative image)
निवाड़ी के ग्रामीण बोले- गांव में आ गया है शेर. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वन परिक्षेत्र अधिकारी को मिले लकड़बग्गे के पैरों के निशान
  • घायल किसान बोला- उस पर शेर ने किया था हमला

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के चिकदा गुलेदा गांव के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शेर (Lion) आ गया है. सोमवार सुबह चिकदा गुलेदा गांव के पहलवान कुशवाहा सुबह अपने खेत पर काम कर रहे थे, तभी कथित तौर पर इसी दरम्यान शेर आ गया और उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल किसान को पृथ्वीपुर में इलाज के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि किसी जंगली जानवर के हमले से व्यक्ति घायल हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः झाड़ियों में छिपे बाघ ने बाइक से जा रहे युवक पर लगाई छलांग, चबा गया हाथ, रणथंभौर पार्क के पास की घटना

गौरतलब है कि निवाड़ी जिले में ओरछा वन्य जीव अभयारण्य है, लेकिन इस अभयारण्य में शेर नहीं है. यहां प्रचलित कुछ प्रजातियों में लंगूर, तेंदुआ, सियार, नीला बैल, बंदर ,लकड़बग्गा शामिल हैं. पक्षी प्रजातियों में कठफोड़वा, किंगफिशर, उल्लू, हंस, जंगली झाड़ी और गीज़ शामिल हैं. वहीं किसान के साथ हुई घटना पर निवाड़ी वन परिक्षेत्र के अधिकारी महिपत सिंह राणा का कहना है कि घटना के बाद हम गांव में गए थे. वहां जाकर घटनास्थल का दौरा किया है. 

वहीं, वन परिक्षेत्र के अधिकारी राणा ने कहा कि जिस जानवर ने किसान को घायल किया गया है, उसके पदचाप लकड़बग्घे (hyena) से मिलते हैं. फिलहाल घायल से संपर्क कर तात्कालिक राहत राशि दिए जाने की कोशिश की जा रही है. वहीं गांव के लोग दहशत में न आएं, इसके लिए वन विभाग की टीम को भी गांव में भेजा गया है. लोगों से इस संबंध में बात की जा रही है.

Advertisement
Advertisement