scorecardresearch
 

पत्रकार अक्षय सिंह की मौत मामले में पुलिस ने व्हि‍सल ब्लोअर से पूछे 10 सवाल

आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत की तफ्तीश कर रही मध्य प्रदेश पुलिस ने व्यापम घोटाले के व्हि‍सल ब्लोअर आनंद राय से 10 सवाल पूछे हैं. आनंद राय ने अपने जवाब झाबुआ के मेघनगर पुलिस को सौंप दिए हैं.

Advertisement
X
आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की फाइल फोटो
आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की फाइल फोटो

आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत की तफ्तीश कर रही मध्य प्रदेश पुलिस ने व्यापम घोटाले के व्हि‍सल ब्लोअर आनंद राय से 10 सवाल पूछे हैं. आनंद राय ने अपने जवाब झाबुआ के मेघनगर पुलिस को सौंप दिए हैं.

पत्रकार अक्षय सिंह की मौत से पहले आनंद राय उनके साथ थे. दोनों ने इंदौर के स्काई लॉन्ज होटल में डिनर किया था. इनके साथ कैमरामैन किशन और स्ट्रिंगर राहुल भी थे. अक्षय ने उस दिन दाल-रोटी खाई थी.

कौन हैं आनंद राय
आनंद राय मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं. वह सरकारी नौकरी में रहते हुए भी एक व्हिसल ब्लोअर और आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. उनका परिवार इंदौर के हरदा में रहता है.

आनंद के मुताबिक, मेडिकल टेस्ट में फेल होने के बाद चौथी बार वह पास हुए थे. उनकी पत्नी गौरी देवी भी एक डॉक्टर हैं. वह यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली हैं. दोनों ने लव मैरिज किया था.

अक्षय की हुई थी संदिग्ध मौत
व्यापम घोटाले की कवरेज के दौरान आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह की झाबुआ के पास मेघनगर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

अक्षय की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है, इसलिए उनका विसरा दिल्ली के एम्स में जांच के लिए भेजा गया है. परिजनों को उम्मीद है कि यहां मौत की असली वजहों का खुलासा हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement