scorecardresearch
 

MP: किसानों के समर्थन में कांग्रेस का राजभवन मार्च, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां

किसानों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से राजभवन के लिए मार्च निकाला. लेकिन रास्ते में ही उसे पुलिस ने रोक लिया. तनातनी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस की भिड़ंत (फोटो- एएनआई)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस की भिड़ंत (फोटो- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
  • पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

कृषि कानून के विरोध में लगभग दो महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं शनिवार दोपहर भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत भी देखने को मिली. दरअसल किसानों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से राजभवन के लिए मार्च निकाला. लेकिन रास्ते में ही उसे पुलिस ने रोक लिया. तनातनी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए उनपर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया.

Advertisement

ये कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 20 नेताओं को ऐहतियातन हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह और कुणाल चौधरी को भी हिरासत में लिया है. इतना ही नहीं नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और ठंडे पानी की बौछार भी की. पुलिस की लाठी चार्ज के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं. 

राजभवन की तरफ कूच करने से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम उन किसानों के समर्थन में खड़े हैं जो केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज और आंसू गैस और वाटर कैनन छोड़े जाने पर आपत्ति जताते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि किसानों के समर्थन में आज मध्यप्रदेश के भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हजारों किसान भाइयों  व कांग्रेसजनों पर शिवराज सरकार के इशारे पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज, आंसू गैस व वाटर केनन छोड़े जाने और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं. इस लाठीचार्ज में कई किसान भाइयों, कांग्रेसजनों, महिलाओं व मीडिया के साथियों को चोटें आई हैं. उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं. किसानों के समर्थन में हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हम ऐसे दमन से डरने-दबने वाले नहीं हैं. 

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज के बाद कांग्रेस ने रोष जारी करते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, —शिवराज की तानाशाही ने ब्रिटिश राज की याद दिलाई. भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर शिवराज का लाठीचार्ज, आंसूगैस और वाटर कैनन का उपयोग करना गुलामी काल में अंग्रेजों द्वारा किए दमन की याद दिलाता है. शिवराज जी, आपकी उल्टी गिनती शुरू है.


 

Advertisement
Advertisement