scorecardresearch
 

MP में सियासी घमासान के बीच शेरो-शायरी से नेता साध रहे निशाना

मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त से शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई नेता अपने हमले को धारदार व प्रभावी बनाने के लिए शेरो-शायरी और कविताओं का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी पर सीएम कमलनाथ का शायराना हमला (फाइल फोटो)
बीजेपी पर सीएम कमलनाथ का शायराना हमला (फाइल फोटो)

Advertisement

  • राज्य की सियासत में छह दिनों से भूचाल
  • सात विधायक लौटे, तीन अब भी लापता

कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद से मध्य प्रदेश के सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लापता 10 में से सात विधायक भोपाल लौट आए हैं. बाकी तीन कांग्रेस विधायक अभी भी लापता है. इसी बीच ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच शेरो-शायरी के बहाने आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ कविता के जरिए विरोधियों को संदेश दिया कि वे थकने वाले नहीं हैं, लड़ते रहेंगे.

उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालात पर तंज कसते हुए आगे लिखा है, "यह महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है, अश्रु श्वेत रक्त से, लथपथ लथपथ लथपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ." कमलनाथ ने लिखा है, "वृक्ष हों भले खड़े, हों घने हों बड़े, एक पत्र छांह भी, मांग मत, मांग मत, मांग मत, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ."

Advertisement

वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, "कदम कदम पर बहारों ने साथ छोड़ा, जरूरत पड़ने पर यारों ने साथ छोड़ा, वादा किया सितारों ने साथ निभाने का, सुबह होने पर सितारों ने भी साथ छोड़ा."

और पढ़ें- मध्य प्रदेशः कांग्रेस ने जारी किया 'गायब' सुरेंद्र सिंह शेरा का वीडियो

इसी तरह बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चंद लाइनों के जरिए सत्ता बदलाव की तरफ इशारा तो किया ही, साथ में कांग्रेस के भेदियों का भी जिक्र कर डाला. उन्होंने कहा, "मंथन है परिवर्तन का, कुछ और तमाशा होने दो, कहां-कहां उनके गद्दार छुपे हैं, और खुलासा होने दो."

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ट्वीट की गई 'अग्निपथ' कविता को रिट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा, "बधाई कमलनाथ जी. यही आपकी शक्ति है, हिम्मत के साथ बीजेपी की हर साजिश का मुकाबला हम करेंगे. हम सब मध्यप्र देश में जनता के 2018 के विधानसभा चुनाव के मतदाताओं के निर्णय का सम्मान करते हुए बीजेपी की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे."

Advertisement

राज्य की सियासत में बीते छह दिनों से भूचाल आया हुआ है. विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगे, विधायक गायब हुए, होटल से मुक्त कराए गए और 10 में से सात विधायक भोपाल लौट आए, मगर तीन विधायक अभी भी लापता हैं. कांग्रेस लगातार विधायकों के लापता होने के लिए बीजेपी को घेर रही है, मगर बीजेपी भोपाल लौटे विधायकों के बयान को आधार बनाकर इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बता रही है.

और पढ़ें- MP: बीजेपी विधायकों की सुरक्षा में बदलाव, जान का खतरा बताते हुए राज्यपाल से की मुलाकात

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि हाल के दिनों में मध्य प्रदेश में जो भी राजनीतिक उथल-पुथल हो रही है वो आगामी राज्य सभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर हो रही है.

Advertisement
Advertisement