scorecardresearch
 

बहू की छेड़छाड़ की शिकायत और गांव से बहिष्कार से हुआ दुखी, 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा

ये मामला बांदरी थाना क्षेत्र के रजवांस गांव का है. उत्तम लोधी नाम का व्यक्ति सुबह करीब 4 बजे पीपल के पेड़ चढ़ गया. प्रशासन के समझाने के बाद 10 घंटे बाद दोपहर 2 बजे नीचे उतरा. इसके बाद पीड़ित उत्तम ने बताया कि दो साल पहले उसका पुत्र नरसिंहपुर से लापता हो गया था जिसका कोई पता नहीं चला है. गांव के लोग उत्तम पर तेरहवीं करने का दवाब बना रहे हैं.

Advertisement
X
बहू की छेड़छाड़ की शिकायत और गांव के बहिष्कार करने से दुखी होकर 80 फीट ऊंचे पेड़ चढ़ा शख़्स
बहू की छेड़छाड़ की शिकायत और गांव के बहिष्कार करने से दुखी होकर 80 फीट ऊंचे पेड़ चढ़ा शख़्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स दस घंटे तक 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा रहा
  • प्रशासन ने सुलह कराने का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा
  • ये मामला बांदरी थाना क्षेत्र के रजवांस गांव का है

एमपी के सागर जिले में एक व्यक्ति बहू की छेड़छाड़ की शिकायत और गांव के बहिष्कार करने से दुखी होकर 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया. शख्स दस घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा जिसके बाद  प्रशासन ने सुलह कराने का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा.

Advertisement

दरअसल, ये मामला बांदरी थाना क्षेत्र के रजवांस गांव का है. उत्तम लोधी नाम का व्यक्ति सुबह करीब 4 बजे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. प्रशासन के समझाने के 10 घंटे बाद दोपहर 2 बजे वह नीचे उतरा. इसके बाद पीड़ित उत्तम ने बताया कि दो साल पहले उसका पुत्र नरसिंहपुर से लापता हो गया था जिसका कोई पता नहीं चला है. गांव के लोग उत्तम पर तेरहवीं करने का दवाब बना रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

उसका कहना है कि जब उसने गांव वालों के कहने पर अपने बेटे की तेरहवीं नहीं करवाई तो गांववालों ने सामाजिक कार्यक्रमों में बुलाना बंद कर दिया. उत्तम ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की थी. इसी बीच 6 महीने पहले उत्तम का अपनी बहू से झगड़ा हो गया, जिस पर उसने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा दिया था.

Advertisement

पेड़ पर चढ़ा उत्तम बहू से भी राजीनामा कराने की मांग कर रहा था. तहसीलदार सतीश वर्मा ने बताया कि पारिवारिक विवाद की वजह से वह दवाब बनाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. वहीं, एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि गांव के लोग गुम हुए बेटे की तेरहवीं का दबाव बना रहे थे जिससे आहत होकर या आक्रोशित होकर वह पेड़ पर चढ़ गया था.  

(इनपुट-हिमांशु शिव पुरोहित)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement