scorecardresearch
 

MP में भी एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल, 6 से 12 तक के बच्चों के लिए ये होंगी शर्त

बैठक में स्कूलों के संचालन के लिए जो अनिवार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं, उनमें स्कूल के पूरे स्टाफ को टीके का कम से कम  एक डोज लगा हो, यह आवश्यक है. स्कूल में क्लास लगने के लिए जो दिन निर्धारित किए गए हैं उसके अलावा बाकी के दिनों में ऑनलाइन क्लास पहले की तरह लगती रहेंगी. 

Advertisement
X
एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल (सांकेतिक फोटो)
एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब MP में भी खुलेंगे स्कूल
  • 6 से 12 तक के बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल
  • एक सितंबर से लागू होगा नियम

कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने और तेज़ी से टीकाकरण के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने भी सितंबर की पहली तारीख से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. हालांकि यह कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए ही होंगी. जिसे 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ शुरू किया जा रहा है. 

Advertisement

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूलों को लेकर बैठक की थी जिसमें तय किया गया कि प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में शुरू किए जाएंगे. इसमें अभिभावकों की सहमति और कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्त पालन करना अनिवार्य किया गया है.

बैठक में स्कूलों के संचालन के लिए जो अनिवार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं, उनमें स्कूल के पूरे स्टाफ को टीके का कम से कम  एक डोज लगा हो, यह आवश्यक है. स्कूल में क्लास लगने के लिए जो दिन निर्धारित किए गए हैं उसके अलावा बाकी के दिनों में ऑनलाइन क्लास पहले की तरह लगती रहेंगी. 

और पढ़ें- Delhi School Re-Open: ऑनलाइन-ऑफलाइन साथ-साथ, पैरेंट्स की मंजूरी जरूरी...दिल्ली में एक सितंबर से ऐसे खुलेंगे स्कूल

Advertisement

दिल्ली में भी एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल

बता दें, दिल्ली में भी कक्षा 9-12 के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान एक सितंबर से फिर से खुल सकेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के बारे में निर्णय बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद लिया जाएगा. 

सिसोदिया ने कहा कि छात्रों के स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को स्कूल जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे पर इससे पहले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में चर्चा की गई थी, जिसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया सहित अन्य लोग शामिल हुए थे.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement