मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni Madhya Pradesh) जिले में पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के मुख्य क्षेत्र में एक बाघिन का शावक मृत पाया गया. अधिकारियों को संदेह है कि बाघों की आपसी लड़ाई के बाद शावक की मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को एक गश्ती दल ने शव देखा था. शव को जानवरों ने खा लिया था. बाघिन के शावक का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है.
एजेंसी के अनुसार, कुराई कोर क्षेत्र में एक वर्षीय बाघिन शावक का शव देखा गया था. क्षेत्र का आसपास जायजा लिया गया. इस दौरान निरीक्षण से ऐसा लगता है कि शावक किसी अन्य बाघ के साथ संघर्ष में मारा गया. पेंच टाइगर रिजर्व के उप निदेशक आधार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की गई. विभाग के अधिकारी ने बताया कि विसरा को जांच के लिए सागर और जबलपुर की प्रयोगशालाओं में भेजा गया है.
पहले भी हो चुकी कई बाघों की मौत
मध्यप्रदेश में अक्सर बाघों की मौत की खबरें आ रही हैं. इससे पहले भी बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघ का शव मिला था. इसके अलावा कान्हा टाइगर रिजर्व के भैंसाघाट रेंज में भी बाघ का शव पाया गया था. इसके अलावा बैतूल जिले के भौरा रेंज में ट्रेन से टकराकर बाघ के शावक की मौत हो गई थी. इसी तरह की एक और घटना में इटारसी के पास मिडघाट में ट्रेन से टकराकर बाघ का शावक मारा गया था.