scorecardresearch
 

MP: पोती को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गए बुजुर्ग दादा-दादी, मुंह में दबी बच्ची को निकाला

रात के अंधेरे में अचानक एक तेंदुआ आया और दादा-दादी के साथ सो रही पोती को मुंह से उठाकर ले जाने लगा. तेंदुए के मुंह मे फंसी बच्ची जब रोई तो उसकी आवाज सुनकर दादा दादी उठ गए.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के श्योपुर की घटना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मध्य प्रदेश के श्योपुर की घटना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर तरफ हो रही बुजुर्ग दंपति की बहादुरी की चर्चा
  • पहरा दे रहे ग्रामीण ताकि फिर न आए कोई जानवर

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में इन दिनों एक बुजुर्ग दादा-दादी की बहादुरी की चर्चा हो रही है क्योंकि इन्होंने अपनी जान पर खेलकर आदमखोर तेंदुए से अपनी पोती को बचा लिया. हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है. घटना श्योपुर जिले के कराहल गांव की है जहां जय सिंह गुर्जर और बसंती बाई अपनी एक साल की पोती के साथ घर के आंगन में सो रहे थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में अचानक एक तेंदुआ आया और दादा-दादी के साथ सो रही पोती को मुंह से उठाकर ले जाने लगा. तेंदुए के मुंह मे फंसी बच्ची जब रोई तो उसकी आवाज सुनकर दादा दादी उठ गए और उन्होंने जब तेंदुए के मुंह मे फंसी पोती को देखा तो अपनी जान की परवाह किए बिना उससे भिड़ गए. संघर्ष के दौरान बुजुर्ग दादा-दादी के हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेंदुए के दांत और नुकीले पंजे से जख्म हो गए.

शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जग गए और थोड़ी देर में गांव के लोग भी लाठी-डंडे लेकर आए तो तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया. दादा के पैर में तेंदुए के दांत से गहरा घाव भी हो गया है. दरअसल, जिस गांव में घटना हुई है वो कुनो नेशनल पार्क के पास बसा हुआ है इसलिए गांव में अब खौफ का माहौल है. गांव के लोग अब लाठी-डंडे के साथ पूरी रात पहरा दे रहे हैं ताकि फिर कोई जंगली जानवर गांव में न घुस सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement