scorecardresearch
 

MP: अच्छी बारिश के लिए अजब-गजब टोटका, जिंदा आदमी की निकाली गई शवयात्रा

मध्य प्रदेश के धार जिले में अच्छे मॉनसून के लिए स्थानीय लोगों ने जीवित शख्स की शवयात्रा निकाली है. पूरे इलाके के लोग इस दौरान शव यात्रा में शामिल हुए. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होगी.

Advertisement
X
जीवित व्यक्ति की शवयात्रा में उमड़ी भीड़.
जीवित व्यक्ति की शवयात्रा में उमड़ी भीड़.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक
  • कुछ जिलों में औसत से कम बारिश
  • पिछले साल काम कर गया था टोटका

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, तो वहीं कुछ जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से बेहद कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. ऐसे में यहां के लोग अच्छी बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं. 

Advertisement

धार जिले के सरदारपुर में बारिश न होने की वजह से आम आदमी के साथ-साथ किसान भी बेहद परेशान हैं. ऐसे में सरदारपुर के लोगों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए एक जीवित शख्स की शव यात्रा निकाली. गांव के लोगों ने मुकेश भाबर नाम के शख्स को अर्थी पर लिटाया और पूरे इलाके में उसकी शवयात्रा लेकर घूमे.

इस शवयात्रा में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. शवयात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ चल रहे लोगों ने अच्छी बारिश की कामना की. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले सालों में भी जब-जब बारिश नहीं हुई, तब यही टोटका आजमाया गया.

इसे भी क्लिक करें --- MP: कोरोना संक्रमण कम होने से बढ़ा छूट का दायरा, पूरे प्रदेश से हटा संडे कर्फ्यू

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस टोटके को आजमाने के बाद बाद अच्छी बारिश हुई थी. इस बार कम बारिश होने की वजह से पीने के पानी की कमी हो गई है. साथ ही इलाके में फसलों के लिए पानी कम हो गया है, इसलिए बारिश बेहद जरूरी है.

Advertisement

इन जिलों में है बारिश का इंतजार

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 1 जून से 25 जून तक सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है लेकिन धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन में अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है. अगर इन जगहों पर बारिश नहीं हुई तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

(धार से छोटू शास्त्री के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement