उच्च न्यायालय के निर्देश के चार महीने बाद मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य सूचना आयोग (एसआईसी) में रिक्तियां भरने का फैसला किया है जिनमें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) का पद भी शामिल है.
योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए पिछले सप्ताह के एक सरकारी विज्ञापन जारी किया गया था.
फिलहाल सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का एक एवं सूचना आयुक्तों (आईसी) के दस पद खाली हैं.
विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार सार्वजनिक जीवन में प्रख्यात हस्ती हो और उसे कानून, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंचार या प्रशासन एवं शासन के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान एवं तजुर्बा हो.
आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने जनवरी में मध्य प्रदेश सरकार को सूचना आयोग में आयुक्तों के पद भरने का निर्देश दिया था.
दुबे ने विज्ञापन के माध्यम से सीआईसी और आईसी की नियुक्ति की मांग करते हुए जनहित याचिका दायर की थी.