देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार रिकॉर्ड कायम किए जा रहे हैं. पूरी कोशिश है कि समय रहते पूरी आबादी को वैक्सीन की डोज दे दी जाए. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अनोखा इंतजाम किया गया है. वहां पर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्हें इनाम दिया जा रहा है.
वैक्सीन लगवाओ गिफ्ट ले जाओ
मध्य प्रदेश के बैतूल में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को एंड्रॉयड मोबाइल से लेकर टार्च, छाता, कंबल आदि जैसे ईनाम दिए जाएंगे. यह गिफ्ट हैम्पर हर उस वैक्सीन सेंटर पर मिलेगा जहां व्यक्ति वैक्सीन लगवाएगा. इनाम जीतने वाले व्यक्ति का चयन लॉटरी सिस्टम के तहत ड्रा निकालकर किया जाएगा.
योजना में 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक वैक्सीन लगवाने वाले शामिल होंगे. वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर बैतूल ने समाजसेवियों की मदद से यह योजना तैयार की है. जिले के 400 से ज्यादा वैक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज का टीका लगाया जाएगा. जिले में 15 सितंबर तक कोविड के करीब नौ लाख 10 हजार पहले और दो लाख दूसरे डोज लगाए गए हैं.
कैसे की गई तैयारी?
जानकारी दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन सेंटर तक लाने के लिए लकी ड्रा के जरिए इनाम दिया जाएगा. हर वैक्सीन बूथ पर दो लोगों का चयन गिफ्ट हैम्पर के लिए होगा. जबकि विकासखंड स्तर पर 3 इनाम, जिले में 5 लोगों का इनाम और वहीं दस ब्लाकों के स्तर पर 30 लोगों का लक्की ड्रा निकाला जाएगा. जिन परिवारों ने शत प्रतिशत सदस्यों का वैक्सिनेशन करवा लिया है, उन्हें लकी ड्रा के जरिए मोबाइल गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा. बाकी चयनित व्यक्तियों को अन्य सामग्री का गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा. ब्लाक स्तर पर इसके लिए 3-3 मोबाइल रखे गए हैं. जबकि 5 स्पेशल लकी विनर्स को एंड्राइड मोबाइल दिए जाएंगे.