श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट वैसे तो कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, लेकिन इस बार ऐसी चर्चा है कि लोग सीट पर बदलाव चाहते हैं. यहां फिलहाल कांग्रेस का राज है और रामनिवास रावत विधायक हैं.
इस सीट से पांच चुनाव जीत चुके रामनिवास हाल ही में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. इस सीट को भाजपा लंबे समय से फतह करना चाहती है. लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली.
यही वजह है कि इस बार भाजपा का टिकट किसे मिलेगा इस पर सबकी नजर लगी हुई है. 2013 विधानसभ चुनाव में यहां से बीजेपी ने सीताराम आदिवासी को टिकट दिया था, लेकिन दो हजार मतों से उन्हें हार मिली थी.
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से सांसद अनूप मिश्रा, रिटायर्ड कलेक्टर पन्नालाल सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग और पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा को टिकट मिल सकता है.
यहां के जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां मीणा समाज का अच्छा दबदबा है. इसके अलावा आदिवासी, रावत, बैरवा (जाटव), माली, धाकड़ समाज का भी प्रभाव है. इसके अलावा मारवाड़ी गुर्जर, ब्राह्मण व वैश्य समाज का भी प्रभाव है.