scorecardresearch
 

ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा MP, प्लांट लगाने पर 75 करोड़ तक की सहायता देगी सरकार

गृहमंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस योजना के तहत न्यूनतम 10 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली इकाइयों को 50 फीसदी की दर और अधिकतम 75 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश अब ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है
  • ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 75 करोड़ तक की सहायता राशि देने का ऐलान

कोरोना की दूसरी लहर में जहां एक तरफ पूरा देश ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत से जूझ रहा है. वहीं मध्य प्रदेश अब ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है. एमपी सरकार ने नई पॉलिसी के तहत ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 75 करोड़ रुपए तक की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. 

Advertisement

इस फैसले की जानकारी देते हुए गृहमंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार ने ऑक्सीजन की समस्या को खत्म करने के लिए ऑक्सीजन उत्पादन के लिए अधिकतम 75 करोड़ रुपए तक की सहायता का विशिष्ट पैकेज प्रदान करने का फैसला लिया है. और इस संबंध में प्रशासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. यह योजना नई यूनिट्स, वर्तमान में चल थी यूनिट्स, मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और नर्सिंग होम के लिए भी लागू होगी. 

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत न्यूनतम 10 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली इकाइयों को 50 फीसदी की दर और अधिकतम 75 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा इकाइयों को फिलहाल जो इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ चल रहा है, उसपर भी एक रुपए प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि फिलहाल मध्य प्रदेश ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों और उद्योगों पर निर्भर है. वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. वायु मार्ग, सड़क मार्ग और रेल मार्ग के ज़रिए मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. 

 

 

Advertisement
Advertisement