मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चीबड कलां गांव में होली के दिन पांच लोगों ने एक विवाहिता का उसके घर से अपहरण किया और बाद में उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.
भोजपुर थाने के सब-इंस्पेक्टर राजन सिंह गुर्जर ने शनिवार को बताया कि चीबड कलां में गांव के ही पांच लोगों ने एक विवाहिता का उसके घर से अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद महिला को भेरोंसिंह सोधिया की जीप में पटक कर उससे कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी भेरोंसिंह सोधिया, चंदरसिंह सोधिया, दिनेश पुजारी, भारत सिंह सोधिया और सहयोगी महिला ममताबाई के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 450, 363 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.