scorecardresearch
 

पेपर लीक मामले की जांच के चलते MPPSC ने स्थगित किया साक्षात्कार

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने साल 2012 की राज्य सेवा परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और मध्यप्रदेश एसटीएफ द्वारा की जा रही जांच के चलते ‘राज्य लोक सेवा परीक्षा 2012 के 30 जुलाई को होने वाले साक्षात्कार स्थगित कर दिये हैं.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने साल 2012 की राज्य सेवा परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और मध्यप्रदेश एसटीएफ द्वारा की जा रही जांच के चलते ‘राज्य लोक सेवा परीक्षा 2012 के 30 जुलाई को होने वाले साक्षात्कार स्थगित कर दिये हैं.

Advertisement

एमपीपीएससी के सचिव मनोहर दुबे ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा पिछले दिनों विभिन्न समाचार पत्रों में इस संबंध में समाचार प्रकाशित हुए हैं कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार आरोपियों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने एमपीपीएससी द्वारा आयोजित राज्य लोक सेवा परीक्षा 2012 (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) के प्रश्नप्रत्र संबंधित मुद्रक से प्राप्त कर बेचे हैं. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के साथ-साथ मध्यप्रदेश एसटीएफ द्वारा भी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि साल 2012 की राज्य सेवा परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एमपीपीएससी ने मध्यप्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. लेकिन अभी तक इन दोनों जांच एजेंसियों से आयोग को रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.

दुबे ने कहा कि वर्तमान में इस मामले में इन दोनों जांच एजेंसियों के द्वारा जांच जारी होने से राज्य सेवा परीक्षा-2012 के 30 जुलाई से होने वाले साक्षात्कार आयोग ने स्थगित कर दिये हैं. इस मामले में जांच एजेंसियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट हासिल होने के बाद आयोग द्वारा साक्षात्कर आयोजन के बारे में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

Advertisement

दुबे ने बताया, इसके अलावा एमपीपीएससी ने आगे होने वाली ‘वर्ष 2013 की राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिये दूसरे मुद्रक से नये प्रश्न पत्र छपवाने का भी निर्णय लिया है.’ आयोग ने राज्य लोक सेवा परीक्षा 2012 की मुख्य परीक्षा एक अक्टूबर 2013 से 25 अक्टूबर 2013 तक आयोजित की थी तथा इस लिखित परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल 2014 को जारी किया था. लिखित परीक्षा में पात्र आवेदकों के साक्षात्कार 30 जुलाई 2014 से आयोजित किये गये थे, जिन्हें आज स्थगित किया गया है.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले महीने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो अलग-अलग सरकारी भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक कराकर फर्जीवाड़ा करता था. इस गिरोह पर एमपीपीएससी की आयोजित राज्य लोक सेवा परीक्षा-2012 के प्रश्नपत्र लीक कराने का भी शक है.

Advertisement
Advertisement