बीफ रखने की अफवाह के कारण नोएडा के दादरी में हुए बवाल के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एक घटना सामने आई है. ट्रेन में सवार एक दंपती को गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने बीफ रखने की आशंका के चलते पकड़ लिया और तलाशी लेना शुरू कर दिया.
घटना मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खिरकिया रेलवे स्टेशन की है. मुस्लिम दंपती ने सामान की तलाशी लिए जाने का विरोध किया तो गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की.
मांस ले जा रहे लोग भाग निकले
पुलिस के मुताबिक, कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को बीफ मिलने की खबर पर गोरक्षा समिति से जुड़े दो युवक स्टेशन पहुंचे थे. उनके आने की भनक लगते ही मांस लेकर जा रहे लोग भाग निकले, लेकिन मांस की पोटली के पास बैठे मुस्लिम दंपती से गोरक्षा समिति के युवकों ने पूछताछ की, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, केस दर्ज
कुछ ही देर में रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में दोनों समुदायों के लोग इकठ्ठे हो गए और मारपीट शुरू हो गई. जीआरपी ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एक दूसरे की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर ली है. रेलवे पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रेलवे की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अभी जमानत नहीं मिली है.
पुलिस बल तैनात
उधर, पुलिस ने मांस की जांच कराई तो वह भैंसे का मांस निकला. इसके लिए अज्ञात के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. खिरकिया शहर की स्थिति पहले दिन से कुछ सामान्य है. हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस बल लगाया गया है.