वैश्विक फार्मा कंपनी माइलेन 5 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश के साथ आंध्र प्रदेश में अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर विचार कर रही है. कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के कार्यकारी उपाध्यक्ष डायने फैरेल की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से सोमवार को मुलाकात की.
नायडू के साथ बातचीत के दौरान माइलेन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मुकंदन ने कहा, 'हम आंध्र प्रदेश में 5 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ने की उम्मीद तलाश रहे हैं.' वर्तमान में, कंपनी की आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में चार इकाइयां हैं.
-इनपुट भाषा