नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने भले ही पार्टी का चेहरा बना लिया हो लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनाव अभियान से मोदी का चेहरा नदारद है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि उज्जैन में लगे बीजेपी के पोस्टर कह रहे हैं.
इंडिया टुडे से: बीजेपी में मोदी के विकल्प बन सकते हैं शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार के अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं. कुछ ही देर बाद उनकी सभा होने वाली है लेकिन मंच पर जो बड़ा पोस्टर लगा है उसमें नरेंद्र मोदी की तस्वीर कहीं नहीं है.
यही नहीं, शहर भर में जगह जगह बीजेपी के पोस्टर लगे हैं लेकिन ज्यादातर पोस्टरों में नहीं दिख रहा है नरेंद्र मोदी का मुखड़ा. मतलब ये कि जहां पार्टी देश के प्रत्येक राज्य में मोदी का नाम भुनाने में जुटी है वहीं मध्यप्रदेश में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.